बिहार

CM नीतीश से मिले राजद प्रमुख लालू प्रसाद और डिप्टी CM तेजस्वी, 20 मिनट तक…

पटना : RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Lalu Prasad and Tejashwi Prasad Yadav) ने शुक्रवार की शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की।

दोनों नेता शाम छह बजे के करीब मुख्यमंत्री से मिलने के लिए CM आवास पर पहुंचे। वहां तीनों नेताओं के बीच 20 मिनट तक बातचीत हुई।

सीटों के बंटवारे को लेकर भी हुई चर्चा

माना जाता है कि गुरुवार को एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस की वर्तमान स्थित पर टिप्पणी किए जाने के बाद हुई यह मुलाकात अहम है।

तीनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद कांग्रेस से संपर्क करने की जिम्मेदारी लालू प्रसाद को दी गयी। तीनों नेताओं ने आगामी लोकसभा आम चुनाव (Lok Sabha General Election) को लेकर गठबंधन के विभिन्न दलों की तैयारियों को लेकर भी आपस में चर्चा की। इस क्रम में सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा हुई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker