राजद ने हेमंत सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया, कहा- कोरोना संक्रमण काल में बेहतर किया कार्य

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: झारखंड राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कहा है कि राज्य की हेमंत सरकार ने कोरोना संक्रमण काल में बेहतर कार्य किया है।

राज्य सरकार का खजाना खाली होने के बाद भी हेमंत सोरेन ने बेहतर कार्य किया।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया।

उन्होंने कहा कि कम संसाधन होने के बावजूद भी सरकार ने श्रमिकों को हवाई जहाज से लाने का काम किया।

पहली श्रमिक ट्रेन हैदराबाद से चलकर झारखंड आई। पूर्ववर्ती सरकार ने इस सरकार को खजाना खाली सौंपा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसके बाद भी सभी जिलों में हेमंत सरकार ने मुस्तैदी से काम किया। राजद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देती है।

उन्होंने कहा कि हमने जनता से वादा किया था कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो किसानों का कृषि ऋण माफ करेंगे।

आज किसानों का ऋण माफ किया गया। सरना धर्म कोड को कैबिनेट से पास कराया गया।

उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में पार्टी के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निर्देश दिया है कि बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाए।

इसीलिए सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया जाता है कि 15 जनवरी तक सभी जिलाध्यक्ष अपने संगठन की स्थिति का ब्यौरा रांची कार्यालय को उपलब्ध कराएं। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो वह अपने आप को निलंबित समझे।

इस अवसर पर राजद नेता राधा कृष्ण किशोर ने पूर्व की भाजपा सरकार के कार्य शैली पर आंकड़ा एवं डाटा के साथ चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार के द्वारा किए गए क्रियाकलापों एवं खजाना खाली का असर वर्तमान के गठबंधन सरकार पर पड़ा है।

फिर भी कोरोना जैसी महामारी को झेलते हुए एवं उसका डटकर मुकाबला करते हुए गठबंधन की सरकार ने एज वर्ष का कार्यकाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बहुत अच्छे ढंग से पूरा किया है।

जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। किशोर ने कहा कि गठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में किसानों का ऋण माफ करते हुए जनहित में आम लोगों की आर्थिक, सामाजिक ,शैक्षणिक, धार्मिक ,राजनैतिक सभी स्तर पर आगे विकास के लिए कार्यरत है।

चुनाव के समय किए गए वादे पर गठबंधन की सरकार पूर्ण रूप से खरा उतरेगी।

Share This Article