रांची: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने पार्टी के सदस्य मो मुस्तफा अंसारी और हेमंत वर्मा को पार्टी विरोधी कार्य करने तथा अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में दोनों को छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि मुस्तफा अंसारी पूर्व में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा हेमंत वर्मा पूर्व कार्यालय के सचिव के पद पर मनोनीत किए गए थे।
अभय सिंह ने सोमवार को बताया कि इन दोनों व्यक्तियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था और उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया था।
उन्होंने बताया कि इन दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध पार्टी की छवि धूमिल करने के उद्देश से सार्वजनिक स्तर पर पार्टी विरोधी बयान देने का आरोप है।
अभय सिंह ने बताया कि मुस्तफा अंसारी और हेमंत वर्मा ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर सरायकेला और रामगढ़ जिला में किसी व्यक्ति को संयोजक मनोनीत कर दिया।
31 जनवरी को रामगढ़ जिला में बगैर पार्टी नेतृत्व की अनुमति से बैठक आयोजित कर उक्त दोनों व्यक्तियों के द्वारा न सिर्फ पार्टी विरोधी बयान दिया गया बल्कि जानबूझकर राजद के संगठन को कमजोर करने एवं पार्टी को खंडित करने का प्रयास किया गया।
इसलिए दोनों को छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया।