RJD Suggestions For Election Commission: आगामी विधानसभा आम चुनाव (Assembly General Election) के संबंध में सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अध्यक्षता में झारखंड के सभी दलों के साथ हुई बैठक में राजद ने तीन सुझाव मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष रखा।
राजद की तरफ से इस बैठक में उपाध्यक्ष अनीता यादव (Anita Yadav) और कार्यालय प्रभारी शालीग्राम पांडेय शामिल हुए। अनीता यादव ने पार्टी की तरफ से विचार रखते हुए कहा कि झारखंड में कई ऐसे केंद्र हैं, जहां मतदान करने के लिए मतदाताओं को 6-7 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।
विधानसभावार सभी केंद्रों पर उपयोग में लाई गई
ऐसे में मतदान कम होता है। उम्मीदवार की ओर से मतदाताओं को ले जाने पर निष्पक्ष मतदान नहीं हो पाता। गिरिडीह, पलामू जैसे कई जिले में मतदान केंद्र पर जाने में कठिनाई होती है।
ऐसे में सरकार की ओर से साधन मुहैया कराई जाए। मतदान और मतगणना के दौरान पारदर्शिता बनी रहे। इसके लिए रिकॉर्डिंग कराई जाती है लेकिन उसमें गड़बड़ी की आशंका होने पर उम्मीदवारों को वीडियो क्लिप उपलब्ध कराई जाए।
विधानसभावार (Assembly wise) सभी केंद्रों पर उपयोग में लाई गई। EVM की क्रम संख्या उम्मीदवार और पार्टी को उपलब्ध कराई जाए।