रांची: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गयी है।
राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप और राजद सुप्रीमो का इलाज कर रहे डॉ. उमेश प्रसाद उन्हें देखने पेइंग वार्ड पहुंचे।
लालू यादव की तबीयत बिगड़ने की सूचना के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी रिम्स पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि लालू यादव में निमोनिया के लक्षण देखे जा रहे हैं। कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल दिया गया है।
रैपिड एंटीजन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।
वहीं, आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट आनी बाकी है। मौके पर उनका एक्स-रे भी किया गया।
एक्स-रे में थोड़ा सा इंफेक्शन भी देखने को मिला है।
लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलने पर हेमंत सोरेन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता खुद गाड़ी चलाकर रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड पहुंचे।
वहां से निकलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वो तो सफाई आदि का जायजा लेने आए थे। मिली जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद यादव को सांस लेने में थोड़ी तकलीफ हुई थी।