Lalu Prasad on PM Modi: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad) ने शुक्रवार को केंद्र सरकार (Central government) पर निशाना साधते हुए झूठ को लेकर घेरा है।
उन्होंने मोदी सरकार को झूठ का दरबार बताते हुए कहा कि जनता ने ठाना है, मोदी सरकार का झूठ मिटाना है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद (Lalu Prasad) ने सोशल मीडिया एक्स पर कविता के अंदाज में लिखा, “झूठ का अंबार- मोदी सरकार, झूठ का दरबार- मोदी सरकार, झूठ का भंडार- मोदी सरकार, झूठ का व्यापार- मोदी सरकार, झूठ की बयार-मोदी सरकार, झूठ की बहार-मोदी सरकार, झूठ की कतार-मोदी सरकार।”
उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए लिखा कि मोदी सरकार का झूठ शानदार, जानदार, जोरदार, लगातार, वजनदार और बारम्बार है।
मोदी सरकार को घेरते हुए Lalu Yadav ने आगे कहा कि नौकरी पर झूठ, इतिहास पर झूठ, विकास पर झूठ, वादों और इरादों में झूठ, हर जगह हर बात, हर सोच विचार में झूठ, इधर झूठ, उधर झूठ, दाएं भी झूठ, बाएं भी झूठ, परिवारवाद पर झूठ, भ्रष्टाचार पर झूठ। बंदा BJP में आए तो राजनीतिक धंधा, विपक्ष में है तो वो गंदा, ये भी झूठ।
उन्होंने अंत में लिखा कि जनता ने ठाना है, मोदी सरकार का झूठ मिटाना है।