रांची: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के रांची (Ranchi) स्थित कार्यालय में गुरुवार को शाम छह बजे पवित्र रमजान (Holy Ramadan) के मौके पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन होगा।
डॉ मनोज कुमार ने सभी कार्यकर्ताओ से किया आग्रह
प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि रमजान के मुबारक मौके पर दावत ए इफ्तार में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री और RJD के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि RJD के विधायकों, पूर्व MLA , पूर्व MP, सभी प्रदेश के पदाधिकारी, प्रकोष्ठ अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि इस अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।