कमांडर ने बाइक पर मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार तीन लोग घायल

Central Desk
1 Min Read

Garhwa-Rehla Main Road Accident : गढ़वा-रेहला मुख्य मार्ग पर RK B.ed कॉलेज के समीप एक Commander ने एक बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए।

घायलों में पलामू (Palamu) जिला के पांडु थाना क्षेत्र के कुटमू गांव निवासी स्व बमेटन पासवान का 22 वर्षीय पुत्र पिंकू पासवान, सुमेर प्रजापति का 24 वर्षीय पुत्र पियूष प्रजापति और संतोष पासवान का 20 वर्षीय पुत्र नितेश पासवान शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share This Article