रांची: रांची शहर की सड़कों को साफ-सुथरा रखने के लिए रांची नगर निगम शनिवार से खास अभियान चलायेगा। इस अभियान के लिए निगम ने 18 एन्फोर्समेंट अधिकारियों की टीम बनायी है।
यह टीम शहर की सड़कों पर दिनभर गश्ती करेगी और देखेगी कि सड़कें साफ-सुथरी हैं या नहीं, सड़कों के दोनों किनारे साफ-सुथरे हैं या नहीं।
यह टीम सड़क पर कचरा फेंकनेवालों से जुर्माना भी वसूलेगी। सड़क पर कूड़ा-कचरा फेंकनेवालों से 500 से पांच हजार रुपये तक जुर्माना वसूला जायेगा।
इसे लेकर नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने शुक्रवार को एन्फोर्समेंट सेल के साथ समीक्षा बैठक की और साफ-सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देश दिया कि सड़क पर बिल्डिंग मटीरियल रखनेवालों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में डस्टबिन नहीं रखनेवालों, वाहनों से कचरा फेंकनेवालों और प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग की बिक्री और इस्तेमाल करनेवालों से जुर्माना वसूला जाये।
इसके तहत 500 रुपये से 25 हजार रुपये तक जुर्माना वसूला जा सकता है। उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने बताया कि रांची नगर निगम द्वारा फिलहाल एक सप्ताह तक यह विशेष अभियान चलाया जायेगा।
शनिवार से रातू रोड चौक से हरमू बाइपास होते हुए बिरसा चौक और कचहरी चौक से राजेंद्र चौक होते हुए बिरसा चौक तक नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम दिनभर गश्ती करेगी।
इस टीम द्वारा रातू रोड चौक, किशोरगंज चौक, सहजानंद चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, डिबडीह पुल, बिरसा चौक तक और कचहरी चौक से रांची यूनिवर्सिटी चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, मेकॉन चौक, हिनू चौक तक सड़क के दोनों ओर कूड़ा-कचरा फेंकनेवालों पर नजर रखी जायेगी।
इसके अलावा शहर में बिना लाइसेंस के पान-मसाला, गुटखा, तंबाकू, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद बेचनेवालों पर भी कार्रवाई होगी।