रांची में चार मार्च से लापता युवक का शव डैम किनारे मिला, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

News Aroma Media
2 Min Read

RANCHI/रांची: तुपुदाना ओपी क्षेत्र से लापता युवक का शव चैथे दिन रविवार को धुर्वा थाना क्षेत्र के रिंग रोड के समीप डैम किनारे से मिला है।

पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर बाॅडी अपने कब्जे में ले ली है, जो पूरी तरह फूल कर काला पड़ चुका है। वहीं, रिंग रोड के किनारे में ही पल्सर बाइक भी मिली है।

शव की पहचान तुपुदाना रिंग रोड के समीप परम निर्मल नगर निवासी सेवक साहू के पुत्र दीपक साहू के रूप में हुई है।

इस मामले में तुपुदाना ओपी में पिता सेवक साहू ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था।

क्या है मामला

- Advertisement -
sikkim-ad

थाने में दर्ज मामले के अनुसार, दीपक साहू 4 मार्च को अपने घर से सुबह 10ः30 बजे तुपुदाना चौक से आते हैं कहकर निकला था।

उसके बाद से उसका कोई अता.पता नहीं चल रहा था। इस मामले में तुपुदाना ओपी में पिता सेवक साहू ने गुमशुदगी का मामला भी दर्ज किया था।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि आज सुबह सूचना मिली की रिंग रोड छुट्टियों के पास डैम किनारे एक बॉडी पड़ी हुई है पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और मौके पर जाकर देखा तो बॉडी दीपक साहू की ही थी।

वहीं, इस संबंध में दीपक साहू के पिता ने थाना में लिखित आवेदन दिया है कि मेरे बेटे की हत्या कर शव छुपाने की नियत से फेंक दिया गया है।

Share This Article