बाबा रामदेव को झारखंड IMA ने भेजा लीगल नोटिस

Digital News
2 Min Read

रांची: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) झारखंड ईकाई ने शुक्रवार को योग गुरु बाबा रामदेव को लीगल नोटिस भेजा है।

बाबा रामदेव ने एलोपैथी को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद एक जून को झारखंड के करीब 20 हजार चिकित्सक काला बिल्ला लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया था।

(आईएमए) झारखंड ईकाई के अध्यक्ष डॉ. शंभू प्रसाद सिंह और सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह की तरफ से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि बाबा रामदेव बिना शर्त वीडियो जारी कर डॉक्टर समुदाय से माफी मांगें।

इसमें कहा गया है कि बिना तथ्य और लॉजिक के उनकी तरफ से लगातार जारी किए जा रहे बयान से डॉक्टर समुदाय अपमानित महसूस कर रहा है।

अपनों के ही बीच उनका उपहास उड़ाया जा रहा है। उनके पेशेंट उन्हें संदेह के निगाहों से देख रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसे में जब विश्वभर में कोरोना आपदा के दौरान डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा में दिन-रात जुटे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि आपके पास एलोपैथी ट्रीटमेंट की छवि को खराब करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों आईएमए झारखंड ईकाई की ओर से कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में बाबा रामदेव को लीगल नोटिस भेजने का निर्णय लिया गया था।

Share This Article