न्यूज़ अरोमा रांची: सिल्ली थाना क्षेत्र के बंता गांव के समीप मुख्य सड़क पर एक बाइक सवार युवक को ट्रक ने मंगलवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सिल्ली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत युवक की शिनाख्त अमर गोस्वामी( 22) के रूप में की गई हैं।
वह गोला थाना क्षेत्र के डभातू गांव का रहने वाला था।
कुछ दिन पूर्व ही उसका विवाह हुआ था वह जिओ कंपनी में काम करता था वह बंता गांव से कंपनी का काम करके लौट रहा था। इसी दौरान उसे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।