खूंटी में हुए सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, हाईवा और ट्रक…

Central Desk
1 Min Read

Khunti Road Accident: कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत घुनसुली पंचायत के हेसला मोड चांपी गिरजाघर के पास शुक्रवार को हाईवा और Turbo Truck के बीच हुई सीधी भिड़ंत में चार लोगों की मौत (Death) हो गई। मृतकों में टर्बो पर सवार चालक और मजदूर हैं।

मृतकों की पहचान सिलादोन निवासी टर्बो चालक दिनेश पाहन, सिरका पहान, पंकज मुंडा और चेरवादाग निवासी शनिचरवा बाखला के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बालू लोड टर्बो Lodhama की ओर जा रहा था। इस बीच घने कोहरे के कारण लोधमा हुटार सडक पर चांपी हेसला मोड़ के पास चिप्स लदा हाईवा और टर्बो में सीधी भिड़ंत हो गयी, जिसमें Turbo सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गयी। Police घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article