देवघर में रोड एक्सीडेंट : बाइक की टक्कर से एक की मौत

News Alert
1 Min Read

देवघर: मधुपुर सारठ मुख्य मार्ग NH 144A के खमरबाद गांव के पास बाइक (Bike) की टक्कर से 55 वर्षीय अदन मांझी की मौत (Death) हो गई।

परिवार को सामाजिक सुरक्षा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अदन मांझी सामान लेने सड़क के किनारे गए थे। तभी पीछे से बाइक आ रही बाइक ने टक्कर (Collision) मार दी।

उन्हें मधुपुर अस्पताल (Madhupur Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां से सदर अस्पताल देवघर (Sadar Hospital Deoghar) रेफर कर दिया गया।

बीती रात उनकी मौत (Death) हो गई। मंगलवार को करों BDO कुलदीप कुमार मृतक के घर पहुंचे और उनके परिवार को सामाजिक सुरक्षा (Social Security) का लाभ देने की बात कही।

Share This Article