गिरिडीह: जिले में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरसिंगरायडीह में हुई, जब दोनों युवक बाइक से अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे।
मृतक शंकर साव (32) और अनीस, एक स्टील फैक्ट्री में काम करते थे। वे बाइक से जा रहे थे, जब उनकी टक्कर दूसरी बाइक से हो गई। टकराने के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान एक भारी मालवाहक वाहन वहां से गुजरा और दोनों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और सड़क जाम कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर SDPO जीतवाहन उरांव और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो मौके पर पहुंचे।
हादसे के बाद मालवाहक वाहन का चालक भाग गया। हालांकि, पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और धनबाद पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।