Gumla Road Accident: झारखंड के गुमला जिले में बसिया-पालकोट सड़क पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ऑटो अनियंत्रित होकर पलटने से 19 वर्षीय युवक जॉनसन डुंगडुंग की मौत हो गई।
जॉनसन अपने दोस्त अमृत केरकेटा के साथ सारु बेड़ा गांव से अपने गांव पहान टोली लौट रहा था। रास्ते में अचानक ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे में जॉनसन को गंभीर चोटें आईं, जबकि उसका दोस्त अमृत मामूली रूप से घायल हुआ।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल जॉनसन को बसिया उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है। जानकारी के अनुसार, जॉनसन और अमृत दोनों नशे की हालत में थे, जिससे ऑटो पर नियंत्रण खो गया और यह हादसा हुआ।
बसिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है कि क्या सच में नशे की वजह से दुर्घटना हुई या कोई और कारण था।