हजारीबाग में सड़क दुर्घटना, एक की मौत, 11 घायल

घटना में 3 वर्षीय आशू कुमार, रीता देवी, देव राज साहू, शिवराज साहू, नंदू साहू सहित परिवार के 11 सदस्य बुरी तरह घायल हो गए।

News Update
1 Min Read

हजारीबाग: बरही तिलैया सड़क पर बोलेरो में सवार होकर तिलैया Gayatri Yagya में शामिल होने के लिए जा रहे यात्रियों से भरा बोलेरो तिलैया घाटी में ट्रेलर (Trailer) से टकरा गई।

घटना में मौके पर ही चंद्रभूषण नायक की मौत हो गई। घटना में 11 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए।

सभी घायलों का इलाज आरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Arogyam Multispeciality Hospital) हजारीबाग में किया जा रहा है।

चौपारण प्रखंड के रसियाडी से निकला था

Gayatri Yagya में शामिल होने जा रहे दूसरे वाहन पर सवार सीताराम राणा ने बताया कि कि नंदू साव का परिवार बोलेरो वाहन पर सवार होकर तिलैया के लिए चौपारण प्रखंड के रसियाडी से निकला था।

घटना में 3 वर्षीय आशू कुमार, रीता देवी, देव राज साहू, शिवराज साहू, नंदू साहू सहित परिवार के 11 सदस्य बुरी तरह घायल हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article