कोडरमा में सड़क दुर्घटना, वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

कोडरमा: सदर थाना अंतर्गत इंदरवा पेट्रोल पंप के पास वाहन की चपेट में आने से शनिवार रात एक युवक की मौत हो गई। इसकी पहचान उपेंद्र कुमार (24) के रूप में की गईं है।

वह ग्राम लोचनपुर का रहने वाला था। बताया जाता है कि वह मोटरसाइकिल से डोमचांच से कोडरमा आ रहा था।

इस दौरान इंदरवा पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर कोडरमा थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखा गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

रविवार को सुबह अंत्यपरीक्षण के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

Share This Article