Lohardaga Road Accident: लोहरदगा किस्को के लिवेंस अकादमी स्कूल (Livens Academy School) के निक सड़क दुर्घटना (Accident) में महिला और बच्ची की मौत हो गई।
बताया जाता है कि थाना किस्को क्षेत्र के परहेपाट पंचायत अंतर्गत हिरदे टोली निवासी शमशेर अंसारी अपनी पत्नी और एक साल की बेटी के साथ लोहरदगा ईद (Eid) की खरीदारी करने आ रहे थे।
इसी दौरान लोहरदगा की ओर से बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने शमशेर आलम की बाइक को टक्कर मार दी। इससे वे अनियंत्रित हो कर सड़क पर गिर गए।
इसी क्रम में सड़क पर गुजर रही ट्रेलर ने शमशेर अंसारी की पत्नी रूमाना खातून और एक साल की बेटी सुमैया फिरदौस को अपने चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना (Accident) में गंभीर रूप से शमशेर अंसारी को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया।