खूंटी में सडक़ दुर्घटना, दो युवक गंभीर रूप से घायल

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

खूंटी: तोरपा रोड में कुंजला गांव स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सोमवार की दोपहर लगभग ढाई बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए।

घायल युवकों में कुंजला गांव निवासी जतरू राम का पुत्र रूपेश राम (23) तथा दरला गांव निवासी चमरा महतो का पुत्र पंकज महतो (17) शामिल हैं।

दुर्घटना के तत्काल बाद आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।

वहां उपचार किए जाने के बाद दोनों को घर भेज दिया गया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार खूंटी से तोरपा की ओर जा रही एक यात्री बस के चालक ने रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने मुख्य पथ पर बनाए गए स्पीड ब्रेकर में ब्रेक लगाकर जैसे ही बस की गति धीमी की।

इसी बीच तेज गति से आ रही एक बाइक बस के पिछले हिस्से से जा टकराई। इस दुर्घटना में बाइक में सवार दोनों युवक घायल हो गए। पीछे से बस में लगी टक्कर से दोनों के सिर फट गए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article