रांची: रातू थाना क्षेत्र के पाली सड़क पर इटकी जाने वाले मोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया।
इससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त मुरमा सुरसा निवासी संदीप खलखो के रूप में की गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।