रांची: रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित बूटी मोड़ के डूमरदगा में रविवार को सड़क दुर्घटना में सिक्योरिटी गार्ड सूरज सिंह की मौत हो गई।
सड़क पार करने के दौरान तेज गति से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
उसकी मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर रांची-पटना मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया।
स्थानीय लोग शव को लेकर बीच सड़क पर बैठ गए। शव को सड़क पर रखकर मुआवजे के लिए हंगामा करने लगे।
स्थानीय लोगों ने जहां जाम लगाया था, वह सड़क रांची-पटना हाईवे को जोड़ता है और ट्रैफिक का लोड उस सड़क पर बहुत ज्यादा रहता है। सड़क जाम होने की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी स्थानीय लोगों की जमकर बहस हुई।
इसके बाद थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया।
सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटा दिया गया है। वाहनों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो गया है।