Road Accident : लोहरदगा में युवक की हादसे में मौत

News Aroma Media

लोहरदगा: लोहरदगा-पेशरार मुख्य सड़क पर भूसाड़ के समीप दुर्घटना (Accident) में बाइक सवार एक युवक की मौत (Death) हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए।

शराब के नशे में था युवक

जानकारी के अनुसार तीनों युवक सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडिपा (Buxidipa) निवासी 19 वर्षीय रवि उरांव, 22 वर्षीय बीजू उरांव एवं 20 वर्षीय किशुन उरांव एक ही पल्सर बाइक (Pulsar Bike) पर सवार होकर शराब के नशे में (Drunk) पेशरार से आ रहे थे।

इस दौरान तीनों युवक मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिर गए, जिसमें बाइक चालक रवि उरांव की मौत (Death) हो गई जबकी किशुन उरांव को गंभीर चोट लगी है।

बीजू उरांव सही सलामत बताया जा रहा है।

शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया

सूचना पर पहुंचे बगड़ू थाना एएसआई रंथू उरांव, नथुनी बैठा एवं अवधेश कुमार सिंह ने घायलों को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचाया एवं शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया।