सड़क दुर्घटना में ग्रामीण की मौत, विरोध में सड़क जाम

Digital Desk
2 Min Read

Latehar Road Accident: लातेहार जिले के बारियातु थाना क्षेत्र के फुलबसिया रेलवे कोयला साइडिंग के पास एक अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग पांच घंटे तक सड़क जामकर कोयला परिवहन को रोक दिया। हालांकि बाद में CCL प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन के जरिये उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया ।

शौच के लिए जा रहा था मृतक 

मिली जानकारी के अनुसार बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबसिया गांव निवासी वकील गंझु (41) शौच के लिए रेलवे साइडिंग की ओर जा रहा था ।इसी दौरान एक अनियंत्रित हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया ।

जिससे उसकी मौत हो गयी । घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव के साथ फुलबसिया रेलवे साइडिंग मार्ग को जाम कर दिया ।

ग्रामीणों ने की मुआवजा और नौकरी की मांग

जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी । ग्रामीण परिजनों के लिए 20 लाख रुपए मुआवजा और नौकरी की मांग कर रहे थे ।

- Advertisement -
sikkim-ad

लगभग पांच घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद CCLऔर स्थानीय प्रशासन के जरिये मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया गया।

वही CCL प्रबंधन के जरिये तत्काल मृतक के परिजनों को कुछ राशि भी उपलब्ध कराई गई ,जिसके बाद सड़क जाम हटा।

Share This Article