इस्लामाबाद: Pakistan के शोरकोट में मुफ्त आटा वितरण केंद्र (Free Flour Distribution Center) पर हुई हाथापाई में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। उधर मुजफ्फरगढ़ (Muzaffargarh) में आटा नहीं मिलने के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
दूसरी ओर, पंजाब प्रांत के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर (Aamir Mir) ने आटा वितरण के दौरान मौतों की खबरों को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का दुष्प्रचार करार दिया है।
मामले की जांच चल रही
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि आटे के वितरण (Distribution of Flour) के दौरान दर्जनों लोगों की मौत का दावा शरारत के अलावा और कुछ नहीं है, लेकिन साथ ही कहा कि दुर्भाग्य (Unfortunate) से भीड़ के कारण तीन लोगों की जान चली गई और मामले की जांच चल रही है।
घटना में पांच लोग घायल हो गए
शोरकोट छावनी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय (Government Primary School) स्थित मुफ्त आटा वितरण केंद्र पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई।
इस दौरान पुलिसकर्मियों (Policemen) और लोगों के बीच हाथापाई हुई, जिससे शनिवार को भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। इस घटना में पांच लोग घायल (Injured) हो गए। उन्हें शोरकोट रफीकी वेलफेयर अस्पताल (Shorkot Rafiqui Welfare Hospital) में इलाज के लिए भेजा गया। एक व्यक्ति के पैर में तो टांके लगाने पड़े।
लोगों ने जटोई क्षेत्र में घंटों सड़क जाम कर दिया
डॉन ने बताया कि चश्मदीदों ने कहा, इसी तरह की स्थिति दो दिन पहले इसी केंद्र पर हुई थी जब लोगों ने वितरण केंद्र में प्रवेश करने के लिए जबरन स्कूल का गेट (School Gate) खोलने का प्रयास किया और कुछ लोग घायल भी हुए थे।
आटा नहीं मिलने के विरोध में लोगों ने जटोई क्षेत्र में घंटों सड़क जाम कर दिया, आरोप लगाया कि अधिकारियों के कुछ एजेंट आटा केंद्र पर प्रति बैग 200 रुपये वसूल रहे हैं।