मुंबई: अभिनेता सोनू सूद बॉलीवुड के ऐसे कलाकारों में से एक हैं जो फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी के साथ परेशान, जरूरतमंद और गरीब लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं।
अब सोनू सूद खास वजह से चर्चा में हैं। सोनू सूद ने अपनी मां प्रोफेसर सरोज सूद के साथ ही पंजाब के मोगा में बिताए अपने बचपन के खास पलों को भी याद किया है।
सोनू सूद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह रात के ढाई बजे उस रोड पर खड़े दिखाई दे रहे हैं जो उनकी मां के नाम पर है।
सोनू सूद प्रोफेसर सरोज सूद रोड पर खड़े अपने माता-पिता के बारे में बातें बताते नजर आ रहे हैं।
सोनू सूद वीडियो में कहते हैं, ‘यह मेरी जिंदगी की सबसे खास जगहों में से है। इस रोड का नाम मेरी मां के नाम पर है, प्रोफेसर सरोज सूद रोड। मेरी पूरी जिंदगी मैं इस रोड पर चला हूं।
मेरा घर उस तरफ है और मैं हमेशा यहां से स्कूल जाता था। मेरे माता-पिता भी इसी रोड से जाया करते थे। वह इस रोड से कॉलेज जाया करती थीं। यह मेरी जिंदगी का खास पल है।
अभिनेता वीडियो में कहते हैं, मुझे भरोसा है कि वह जहां भी होंगी उन्हें मुझ पर गर्व होगा। मेरे पिता को मुझ पर गर्व होगा। हर चीज के लिए बहुत शुक्रिया।
रात के ढाई बजे हैं और मैं अपने घर जा रहा हूं, यह वही सड़क है जिससे पूरी जिंदगी स्कूल से वापस लौटकर मैं अपने घर गया हूं’।
सोशल मीडिया पर सोनू सूद का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।