मंत्री शिवराज सिंह चौहान की गाड़ी गड्ढे में फंसने के बाद तुरंत शुरू हो गई सड़क की मरम्मत

News Update
1 Min Read

Minister Shivraj Singh Chauhan’s Car Stuck:  बहरागोड़ा में NH के सर्विस रोड भारी बारिश (Rain) के कारण गड्ढों और कीचड़ से भर गई है।

जिसमें कल सोमवार को भाजपा के परिवर्तन जनसभा में शामिल होने आए केंद्रीय कृषि मंत्री Shivraj Singh Chauhan की कार गड्ढे में फंस गई थी।

जिसके बाद इस खबर के प्रकाश में आने के बाद NH Director Ekta Kumari ने मंगलवार को बहरागोड़ा बाईपास सड़क का निरीक्षण किया और सड़क की मरम्मत के निर्देश दिए।

इसक साथ ही NHI ने तुरंत कार्रवाई करते हुए JCB मशीन से सड़क को समतल करने का काम शुरू करवा दिया।

Share This Article