पलामू में हाई स्कूल के स्टूडेंट को दी गई सड़क सुरक्षा की जानकारी

Digital News
1 Min Read

मेदिनीनगर: वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट (Vardan Charitable Trust) द्वारा शुक्रवार को गिरिवर हाई स्कूल (High School) में सीनियर क्लास (Senior Class) के बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमें सबसे पहले रोड सेफ्टी (Road Safety) से जुड़ी बातों की जानकारी दी गई।

जीवन पर सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि उनके परिवार और समाज का भी हक है

सभी बच्चों से यह शपथ दिलाई गई कि बिना लाइसेंस (License) के उम्र से पहले वो गाड़ी नहीं चलाएंगे और बिना हेलमेट (Helmet) के कभी गाड़ी नहीं चलाएंगे।

क्योंकि, उनके जीवन पर सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि उनके परिवार और समाज का भी हक है। संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने अच्छी कंपनी (Company) के हेलमेट और अच्छे ढंग से पहनने की अपील की।

स्कूल (School) के प्राचार्य (Principal) नीरज द्विवेदी ने भी बच्चों को सड़क सुरक्षा नियम अपनाने की गुजारिश की। ट्रैफिक इंस्पेक्टर (Traffic Inspector) रामजीत सिंह ने सड़क पर हमेशा रहने, हेलमेट पहनने और बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाने की अपील की।

Share This Article