सड़क सुरक्षा सप्ताह : रांची DC और SSP ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

News Desk
2 Min Read
#image_title

रांची: सड़क सुरक्षा सप्ताह (Road Safety Week) के तहत रांची समाहरणालय परिसर (Ranchi Collectorate Complex) से गुरुवार को जागरुकता रथ रवाना किया गया।

रथ के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा (Road Safety) और यातायात नियमों की जानकारी और पालन के प्रति जागरूक किया जाएगा।

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha), SSP किशोर कौशल, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश, अपर समाहर्त्ता राजेश बरवार, पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार चौबे ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया।

सड़क सुरक्षा सप्ताह : रांची DC और SSP ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी- Road Safety Week: Ranchi DC and SSP flagged off the awareness chariot

हिट एंड रन के मामले में दो लाख का मुआवजा का प्रावधान

उपायुक्त ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 11-17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके जागरूकता के लिए प्रतिदिन सड़क सुरक्षा समिति की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार (State Government) की ओर से भी कई कानून बनाए गए हैं।

जैसे हिट एंड रन (Hit And Run) के मामले में दो लाख का मुआवजा का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि बहुत सारे लोगों को यह जानकारी नहीं है कि इस प्रकार की दुर्घटना (Accident) होने पर किस तरह से आवेदन करना है और कैसे लाभ प्राप्त करना है, जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को इससे संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।

सड़क सुरक्षा सप्ताह : रांची DC और SSP ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी- Road Safety Week: Ranchi DC and SSP flagged off the awareness chariot

SSP किशोर कौशल ने बताया कि…

SSP किशोर कौशल ने बताया कि गोल्डन आवर में सड़क दुर्घटना (Road Accident) में प्रभावित व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी ना हो, इससे संबंधित सभी थानों को सूचना दी गई है।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लोग अपनी जिम्मेदारी समझें, नियम कानून का पालन करें ताकि सड़क हादसों में कमी आए।

Share This Article