रामगढ़: पुलिस ने फाइनेंस कंपनियों (Finance Companies) के एजेंट से रुपये लूटने वाले गिरोह (Robbery Gang) का पर्दाफाश करते हुए इसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की पुष्टि शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में रामगढ़ SP Piyush Pandey ने की।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में Bokaro जिले के ललपनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदवा गांव निवासी अब्दुल रहमान, रांची जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़ा तालाब हिन्द पस्त कॉलोनी निवासी धर्मवीर सिन्हा, बोकारो जिले की गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलबुल गांव निवासी अर्जुन कुमार, हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमर गांव निवासी संतोष कुमार राम, विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गलहोबरा गांव निवासी विनोद कुमार रवि शामिल हैं।
इनके पास से 7.65 MM का एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक टैब, 3 मोबाइल और एक Motorcycle जब्त किया गया है।
छापेमारी में सभी एक साथ हुए गिरफ्तार
SP पीयूष पांडे ने बताया कि पुलिस टीम (Police Team) को गुप्त सूचना मिली थी कि गोला में निरंजन चंद्र पोद्दार के घर में सभी अपराधी छुप कर रह रहे हैं।
पुलिस की टीम ने जब वहां पर छापेमारी की तो सभी लोग एक साथ गिरफ्तार किए गए। यह सभी लोग बड़े व्यवसाय और प्राइवेट फाइनेंस कंपनी (Business & Private Finance Company) के एजेंटों के द्वारा कलेक्शन का पैसा लूटपाट करने की योजना बना रहे थे।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इस गिरोह के लोग रामगढ़ जिले के मांडू, रामगढ़, रजरप्पा, गोला, बोकारो, रांची और हजारीबाग जिले में लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
कुछ दिन पहले ही Ramgarh में डकैती की घटना भी की गई थी। उन कांडों में भी यह सभी अभियुक्त लोग शामिल हैं।
चार जिलों के नौ कांडों में शामिल हैं आरोपी
SP ने बताया कि वर्ष 2021 से ही सभी आरोपी चार जिलों में सक्रिय थे। कभी रामगढ़, कभी बोकारो, कभी हजारीबाग और कभी रांची जिले में वारदात (Crime) को अंजाम देते थे।
इनमें से एक व्यक्ति फाइनेंस कंपनी के एजेंटों को Follow करता था। इसके बाद उस सुनसान इलाके को चिन्हित किया जाता था जहां पर लूट की घटना को अंजाम देना होता था।
कलेक्शन (Collection) के दिन एक व्यक्ति लगातार एजेंट पर निगरानी रखता था। रामगढ़ के मरार स्थित Bandhan Bank Branch के एजेंट को भी योजनाबद्ध तरीके से इस गिरोह ने लूटा था।