Technical Fault in Robot : रोबोट में आई तकनीकी खराबी का खामियाजा एक इंसान को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा है। दक्षिण कोरिया में एक व्यक्ति को रोबोट ने मौत (Robot Death) के घाट उतार दिया। हमले में इंसान का चेहरा और छाती बुरी तरह कुचल गए थे।
बताया जा रहा है कि रोबोट में तकनीकी खराबी (Technical Fault in Robot) आ गई थी और उसने व्यक्ति को शिमला मिर्च से भरा Box समझ लिया। घटना के वक्त शख्स रोबोट का तकनीकी परीक्षण कर रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण कोरिया में एक व्यक्ति को Robot ने बुरी तरह कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। रोबोट व्यक्ति को सब्जियों से भरा बॉक्स समझ बैठा था।
व्यक्ति का चेहरा और छाती बुरी तरह कुचल गए
मृतक व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय रोबोटिक्स कंपनी (Robotics Company) के कर्मचारी के रूप में हुई है। यह व्यक्ति दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत में कृषि उपज के वितरण केंद्र में रोबोट के सेंसर चेक कर रहा था।
बताया जा रहा है कि रोबोट बॉक्स और इंसान (Robot Box and Human) में फर्क समझने में गलती कर बैठा और उसने इंसान को ही बॉक्स समझ लिया। बिना किसी ऑर्डर के उसने व्यक्ति के ऊपरी हिस्से को निचले हिस्से से अलग करने की कोशिश की।
इस घटना में व्यक्ति का चेहरा और छाती बुरी तरह कुचल गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोबोट शिमला मिर्च से भरा बॉक्स उठा रहा था। इस दौरान उसमें खराबी आ गई और उसने सामने खड़े आदमी को ही बक्सा समझ लिया।
उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बाद में उनकी मृत्यु (Death) हो गई। गौरतलब है कि रोबोट का इंसान के कत्ल का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी दो घटनाएं हो चुकी हैं।