सलमान खान को धमकी देने वाला रॉकी गिरफ्तार

अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने Call कर धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है

News Update
3 Min Read

मुंबई: Salman Khan को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। धमकियों (Threats) का ये सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

अब हाल ही में एकबार फिर से सलमान की जान पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है क्योंकि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को कॉल (Call) कर खुली धमकी दी गई है।

एक कॉलर ने पुलिस कंट्रोल (Police Control) को कॉल कर 30 तारीख को Salman Khan को जान से मारने की वॉर्निंग दी है।

अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने Call कर धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।सलमान खान को धमकी देने वाला रॉकी गिरफ्तार Rocky who threatened Salman Khan arrested

जांच के बाद हुई गिरफ़्तारी

दरअसल कॉलर ने पुलिस कंट्रोल (Police Control) को सीधा कॉल कर खुली चेतावनी दी थी। कॉलर ने अपने आप को रोकी भाई बताया था और कहा की वो जोधपुर का गौरक्षक है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह Call मुंबई पुलिस के कंट्रोल को सोमवार की रात 9 बजे आया था, तभी से धमकी भरे कॉल की Mumbai Police ने जांच करनी शुरू कर दी थी और अब इसी मामले में गिरफ्तारी हुई है।सलमान खान को धमकी देने वाला रॉकी गिरफ्तार Rocky who threatened Salman Khan arrested

30 अप्रैल को सलमान को मरने की धमकी

Mumbai Police का कहना है कि सलमान खान को धमकी दने वाला शख्स नाबालिग है। उसकी उम्र महज 16 साल की है। नाबालिग को शहापुर से हिरासत में लिया गया है।

वहीं अब पुलिस आगे की जांच और पूछताछ के लिए मुंबई ला रही है। दरअसल, सलमान को Call पर धमकी देने वाले शख्स ने अपना नाम रॉकी भाई बताया था।

उसने Call कर कहा कि वह राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर का रहने वाला है और 30 अप्रैल को सलमान को मार देगा।सलमान खान को धमकी देने वाला रॉकी गिरफ्तार Rocky who threatened Salman Khan arrested

बांद्रा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज

Salman Khan की जान पर मंडरा रहा खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

पिछले दिनों अभिनेता को गोल्डी बराड़ की तरफ से एक धमकी भरा ईमेल (Email) मिला था, जिसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस ने इस मामले को खंगाला तो मेल का कनेक्शन UK से निकला था।

इसमें रोहित नाम के व्यक्ति ने लिखा था- ‘भाई तेरे बॉस सलमान खान से बात करनी है। भाई टाइम रहते बता दिया है, नहीं तो अगली बार सीधे आपके भाई को झटका ही मिलेगा।” इस Email के मिलने के बाद सलमान की टीम ने मैनेजर (manager) को सूचना दी थी और बांद्रा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है।

Share This Article