ढाका: कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) सहित तीन भारतीय खिलाड़ी (Indian player) चोट के कारण बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच (One Day Match) से बाहर हो गए हैं।
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने पुष्टि की कि रोहित (Rohit) उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच में नहीं खेलेंगे। द्रविड़ (Dravid) ने कहा कि रोहित विशेषज्ञ से सलाह लेने के लिए वापस मुंबई (Mumbai) जाएंगे।
इसके बाद ही टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान की भागीदारी पर फैसला लिया जाएगा।
राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में कहा, “रोहित निश्चित रूप से अगला मैच मिस करेंगे, वापस मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे, विशेषज्ञ से सलाह लेंगे। वह टेस्ट मैचों (Test Matches) के लिए वापस आ सकते हैं या नहीं, मुझे यकीन नहीं है। यह कहना जल्दबाजी होगी।”
दीपक चाहर, जिन्होंने ढाका में दूसरे एकदिवसीय (One Day) मैच में केवल तीन ओवर फेंके थे, उन्हें भी अंतिम एकदिवसीय मैच से बाहर कर दिया गया है, साथ ही कुलदीप सेन (Kuldeep Sen), जो बुधवार को मैच में नहीं थे, भी अंतिम एकदिनी में नहीं खेलेंगे।
द्रविड़ (Dravid) ने कहा कि ये तीनों निश्चित रूप से अगला मैच नहीं खेलेंगे। बांग्लादेश (Bangladesh) की पारी के दौरान कैच पकड़ने के प्रयास में रोहित के अंगूठे में चोट लग गई थी।
रोहित की वह पारी अभूतपूर्व थी
द्रविड़ (Dravid) ने रोहित की उस पारी की तारीफ की जिसने गंभीर चोट के बाद भी भारत को मैच में जीत के नजदीक पहुंचाया, हालांकि भारतीय टीम (Indian team) लक्ष्य से 5 रन दूर रह गई।
द्रविड़ ने कहा, “रोहित की वह पारी अभूतपूर्व थी। उनके हाथ में चोट लगी, अस्पताल जाना पड़ा, हाथ में टांके लगे, कुछ इंजेक्शन (Injection) लगे और उसके बाद भी वापस आकर शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मैच में वापस लाना शानदार था।”
बता दें कि बांग्लादेश ने दूसरे एकदिवसीय (One Day) मैच में भले ही 5 रन से जीत दर्ज की हो, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) ने बाएं हाथ का अंगूठा चोटिल होने के बावजूद 28 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की पारी खेल भारतीय प्रशंसकों का दिल जीत लिया।
इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी (Batting) करते हुए मेंहदी हसन मिराज के नाबाद शतक और महमुदुल्लाह के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 271 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 266 रन ही बना सकी।