रायपुर: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में Toss जीतने के बाद करीब 10 सेकंड के लिये भूल गये कि उन्हें पहले गेंदबाजी करना है या बल्लेबाजी।
(Batting Or Bowling) रोहित ने कुछ देर सोचने के बाद कहा,“ हम पहले गेंदबाजी करेंगे। ”रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने जब उनसे इतना सोच में पड़ने का कारण पूछा, तो रोहित ने कहा,“ मैं भूल गया था कि हम क्या करना चाहते थे।
टीम में टॉस को लेकर हो रही है काफी बातचीत
टीम में Toss को लेकर काफी बातचीत हो रही है। ” रोहित ने हैदराबाद में खेले गये पहले ODI में गेंदबाजों को ओस में गेंदबाजी करने की चुनौती दी थी।
गेंदबाज हालांकि इस कसौटी पर खरे उतरे और भारत (India) को रोमांचक मुकाबले में 12 रन से जीत दिलाई थी।