दीवानगी की सारी हदें पार कर रोहित शर्मा का फैन मैदान में घुसा, ‘सम्मान’ में छुए रोहित शर्मा के पैर, देखें वायरल Video

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे मैच के दौरान तभी रोहित शर्मा का एक फैन चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को पार कर उनके पास मैदान पर जा पहुंचा और उनके पैर छूने की कोशिश की।

न्यूजीलैंड की पारी चल रही थी। ऐसे में रोहित शर्मा मैदान पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान उनका फैन भी उसी तरफ था जिस ओर रोहित मैदान पर मौजूद थे।

हिटमैन के फैन ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर मैदान पर प्रवेश कर रोहित के पास पहुंच गया। इस दौरान उसने रोहित के पैर छूने की कोशिश की लेकिन हिटमैन ने उसे ऐसा दूर से करने के लिए कहा।

इसके बाद फैन ने जमीन पर लेटकर रोहित शर्मा को प्रणाम किया। रोहित ने फैन से कहा कि यह कोविड का समय है और अगर कोई बाहर का व्यक्ति उन्हें छुएगा तो उन्हें क्वारंटीन रहना पड़ेगा।

क्योंकि यह बायो-बबल का समय है जिसे क्रिकेटर बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा गार्ड भी रोहित के फैन का पीछा करता नजर आया। इससे पहले वह उसे पकड़ता रोहित का फैन मैदान से बाहर हो गया। हिटमैन के इस फैन का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया जाता है कि फैन को उसी समय पुलिस उसे पकड़ कर रांची के धुर्वा थाने ले आई। पुलिसिया पूछताछ में उसने अपना नाम दयानंद कुमार बताया है। वह बिहार के नवादा जिले नादिरगंज का रहने वाला है। उसने बताया कि वह रोहित शर्मा का बहुत बड़ा फैन है और उनसे आशीर्वाद लेने के लिए मैदान में गया था।

Rohit Sharma's fan entered the field after crossing all the limits of passion, touched the feet of Rohit Sharma in 'respect', watch viral video

धुर्वा थाना प्रभारी ने बताया, “अभी उसे अभी धुर्वा थाने में ही रखा गया है। उसका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

‘वहीं, उस पर कार्रवाई के लिए आला अधिकारी भी इस पर चर्चा कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि युवक के परिवार को रांची बुलाया गया है।

फैन की एंट्री से स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

मैच के बीच में जिस तरह से सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए दर्शक बीच मैदान में घुसा उसके बाद सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे हैं।

दर्शक जिस पवेलियन से मैदान में घुसा वह वीवीआइपी के लिए रिजर्व है उस जगह पर किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं होती है। लेकिन उसी जगह से दर्शक सिक्यो​टी को चमका देकर बीच मैदान में पहुंच गया।

Share This Article