एक्शन सीक्वेंस फिल्माने के लिए बेकरार हो रहे थे रोहित : रणवीर

Central Desk
1 Min Read

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि रोहित शेट्टी बड़े पैमाने पर एक नए एक्शन सीक्वेंस को फिल्माने के लिए काफी बेकरार हो रहे थे।

रणवीर कहते हैं, रोहित सर और मैं एक्शन से भरपूर एक प्रोजेक्ट पर वापसी कर बेहद खुश हैं।

रोहित सर ने मुझसे मजाक में कहा कि उन्हें लंबे समय से उड़ती हुई कारें और गोलियों की बौछारों के साथ वाले एक बड़े पैमाने के एक्शन दृश्य की शूटिंग करने की बेकरारी हो रही थी और मैं उनकी इस भावना को बेहतर तरीके से समझ सकता हूं।

उन्होंने आगे कहा, आखिरी बार सूर्यवंशी के क्लाइमैक्स के दौरान हमने एक्शन की साथ में शूटिंग की थी, इसलिए हम दोनों के लिए ही इस बार की शूटिंग बेहद संतोषजनक है। बहुत टाइम से एक्शन का कीड़ा काट रहा है हम दोनों को।

दोनों इस वक्त सर्कस पर काम कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article