रांची में छत काटकर दुकान से चोरी, दो लाख का सामान व नकदी चोरी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: शहर के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में अशोक नगर रोड नंबर 5 स्थित एक दुकान से बीती रात छत काट कर चोरी हो गई।

इस संबंध में दुकान संचालक सुनील सिंह ने सोमवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सुनील ने बताया कि यह दुकान मेरी पत्नी के नाम से निबंधित है।

सोमवार को मेरे स्टाफ के रंजय कुमार सिंह जब दुकान खोली तो दुकान का छत कटा पाया।

दुकान से एक लैपटॉप, 20 पीस सोलर प्लेट, पांच पीस एक्साइज का बैटरी, काउंटर में रखा तीस हजार नकद, चेक बुक सहित अन्य सामान चोरी हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

सुनील के अनुसार डेढ़ से दो लाख रुपये का सामान व नकदी चोरी गया है।

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article