रांची: विवादों में घिरे साहिबगंज जिला के बरहरवा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा को पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया है।
इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से सोमवार को आदेश जारी किया गया है।
डीएसपी पर आरोप है कि उन्होंने उस इलाके के एक व्यक्ति से बातचीत के क्रम में मृत दरोगा रूपा तिर्की के बारे में भद्दी-भद्दी बातें कही थी।
साथ ही भाजपा सांसद दीपक प्रकाश के विरुद्ध भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मामले को लेकर यह ऑडियो भी वायरल हुआ था।
इस संबंध में एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ऑडियो में आवाज उनकी नहीं है।
किसी ने एडिटेड ऑडियो डालकर उन्हें फंसाने की कोशिश की है। उन्होंने किसी को गाली नहीं दी है। उनके खिलाफ साजिश रची गई है।
उल्लेखनीय है कि महिला दारोगा रूपा तिर्की के परिजन पहले भी डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा चुके हैं।
इस संबंध में परिजन डीएसपी के खिलाफ अदालत पहुंचे थे और आशंका जताई थी कि डीएसपी से उनकी जान को खतरा है।
इसके बाद अदालत के आदेश पर गृह विभाग का निर्देश मिलने के बाद रांची पुलिस ने रूपा तिर्की के रातू स्थित आवास पर दो सुरक्षा गार्ड भी तैनात किया है।