खूंटी: प्रखंड कार्यालय मुरहू परिसर में बुधवार को शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की अध्यक्षता में सरकार के कार्यक्रम रूआर (Program RoR) की शुरूआत हुई।
इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख एलिस ओड़ेया, उप प्रमुख अरूण कुमार साबू, प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, अंचल अधिकारी मुनिया लता शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (Education Extension Officer) शांति धान ने किया।
ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन के लिए करना होगा प्रयास
BDO ने कहा बच्चों के समुचित विकास के लिए सभी शिक्षक और अभिभावक सहित स्कूल प्रबंधन समिति (School management committee) को ध्यान देना होगा।
ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन (Enrollment of Drop Out Children) के लिए प्रयास करना होगा। अंचलाधिकारी ने कहा कि आत्मविश्वास के साथ शिक्षक बच्चों को शिक्षा दें और ऐसे बच्चे जो स्कूल छोड़ चुके हैं, उन्हें स्कूल चलो अभियान के तहत जोड़ो प्रखंड प्रमुख एलिस ओड़िया ने कहा कि बच्चों को नशापान से दूर रखें।
उप प्रमुख अरुण साबू (Arun Sabu) ने कहा कि बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना शिक्षकों का काम है। बच्चे आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा बारहवीं तक हमारे गांव में पढ़े इसके लिए समय-समय पर शिक्षकों की राय लेनी चाहिए।