नई दिल्ली: दुनिया भर में Electric Bikes का भी क्रेज लगातार बढ़ रहा है और ज्यादातर मेजर टू-व्हीलर ब्रांड्स अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स बाजार में उतार रही हैं, इसलिए, Royal Enfield भी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लाने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार सभी को हैं।
अब हाल ही में Royal Enfield Bike के इलेक्ट्रिक वर्जन का वीडियो सामने आया है।यह Video Youtube पर पोस्ट किया गया है।बाइकविथगर्ल्स यूट्यूब चैनल (Bikewithgirls Youtube Channel) पर इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड नजर आई।
पहली बार ग्रेट ब्रिटेन से इंपोर्ट किया गया बाइक्स
वीडियो में दिखाई गई रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बुलेट इंडिया (Royal Enfield Electric Bullet India) की पहली ऑल इलेक्ट्रिक बुलेट है।
बाइक ओनर ने कहा कि उन्हें एक EV मोटरसाइकिल लेने का मन था लेकिन उसे नई EV बाइक का बॉक्सी लुक (Boxy Look) पसंद नहीं आता। इसलिए, उन्होंने EV मोटरसाइकिल का अपना वर्जन तैयार किया।
बता दें कि Royal Enfield भारत में सबसे पॉपुलर ब्रांड्स (Popular Brands) में से एक है। रॉयल एनफील्ड से भारत का रिश्ता भी बहुत पुराना हैं।
साल 1949 में पहली बार ग्रेट ब्रिटेन से रॉयल एनफील्ड बाइक्स (Royal Enfield Bikes) को इंपोर्ट किया गया था।इसके बाद से कंपनी की बाइक्स भारतीय टू-व्हीलर मार्केट (Indian Two-Wheeler Market) का महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं।