Royal Enfield 650 CC : चेन्नई (Chennai) आधारित दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की ओर से भारतीय बाजार में 650 CC के दो Bikes लॉन्च किए गए।
Royal Enfield की ओर से 650 CC सेगमेंट (CC Segment) में इंटरसेप्टर (Interceptor) और Continental GT 650 के 2023 वर्जन को लॉन्च (Launch Version) किया है।
कंपनी की ओर से इन दोनों Bikes नई पेंट स्कीम (Paint Scheme), अलॉय (Alloy) और टायर (Tire) के साथ कई बदलाव किए हैं।
चार शानदार कलर में लॉन्च हुई बाइक
नई Interceptor 650 में कंपनी (Company) की ओर से चार नए शानदार कलर्स को दिया गया है। जिसमें दो ब्लैक-आउट वैरिएं (black-out variant) , ब्लैक रे (Black Ray) और बार्सिलोना ब्लू (Barcelona Blue) शामिल हैं।
इसके साथ ही इसके सॉलिड कलरवे सीरीज़ में नया कस्टम डुअल कलर Black Pearl और कैली ग्रीन (Cali Green) को शामिल किया गया है। नए कलर्स के विकल्प मौजूदा सनसेट स्ट्रिप और कैन्यन रेड (Canyon Red) के साथ शामिल हो गए हैं।
यह है बाइक की खासियत
Continental GT 650 के लिए कंपनी ने दो नए ब्लैक आउट वर्जन पेश किए हैं। इनमें Slipstream Blue और एपेक्स ग्रे (Apex Gray) शामिल हैं।
इन्हें मिस्टर क्लीन, डक्स डीलक्स, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन और रॉकर रेड (Rocker Red) के साथ पेश किया जाएगा।
बाइक में पहले से बेहतर सीट, नया स्विचगियर (New Switchgear), एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट (USB Charging Port) और नए एलईडी हेडलैंप (LED Headlamp) को दिया गया है।
Interceptor and Continental GT पर नए ब्लैक आउट वेरिएंट (Black Out Variant) में ब्लैक-आउट इंजन और एग्जॉस्ट पार्ट्स (Exhaust Parts) होंगे।
जिससे Bikes और बेहतर दिखाई देंगी। इसके साथ ही इनमें Cast Alloy Wheel और ट्यूबलेस टायर (Tubeless Tire) को भी दिया गया है।
कंपनी के CEO ने कही यह बात
कंपनी (Company) के CEO B गोविंदराजन (Govindarajan) ने इस मौके पर कहा कि इंटरसेप्टर (Interceptor) 650 और Continental GT 650 को दुनिया भर के Riding के शौकीनों से अपार प्यार मिला है।
हमें विश्वास है कि नए रंग, विशेष रूप से Alloy के साथ ऑल-ब्लैक वैरिएंट (All-Black Variant), निश्चित रूप से ग्राहकों को इन Motorcycles की सवारी करने का कारण देंगे।
जानिए कीमत
दोनों Bikes के लिए आज से बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। Interceptor 650 की Chennai में एक्स शोरुम (Ex Showroom) कीमत 3.03 लाख रुपये रखी गई है।
वहीं Continental GT 650 की चेन्नई में Ex Showroom कीमत 3.19 लाख रुपये तय की गई है।