Royal Enfield Meteor 350 ने मचाया धमाल

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: सबसे ज्यादा क्रूजर बाइक बेचने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड Royal Enfield की नई बाइक रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 ने लॉन्च करते ही धमाल मचा दिया है।

अपने लॉन्च के पहले महीने में ही इस धांसू बाइक की 7000 से ज्यादा यूनिट बिक गई। यह आंकड़ा नवंबर 2020 का है।

हालांकि, मंथली सेल के मामले में अब भी रॉयल एनफील्ड की क्ला‎सिक 350 के सामने कोई टिक नहीं पा रही है। नवंबर 2020 में क्लासिक 350 की 39,391 यूनिट बिकी। उसके बाद मीटियर 350 का क्रेज देखने को मिला।

Royal Enfield Meteor 350 launched in India, price starts at Rs 1,75,817 -  Auto News

मीटियर ने मंथली सेल के मामले में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 को पीछे छोड़ दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बीते 6 नवंबर को Royal Enfield रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 लॉन्च के 2 हफ्ते के अंदर ही इस धांसू बाइक की 8 हजार से ज्यादा बुकिंग्स हुई। इसके बाद नवंबर में मीटियर की 7,031 यूनिट बिकी।

इस तरह यह कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई।

चेन्नै बेस्ड कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बीते महीने मीटियर 350 को फायरबॉल, स्टेलार और सुपरनोवा जैसे 3 वेरियंट में लॉन्च किया था, जिनमें फायरबॉल वेरियंट की कीमत 1.75 लाख रुपये, स्टेलर वेरियंट की कीमत 1.81 लाख रुपये और सुपरनोवा वेरियंट की कीमत 1.90 लाख रुपये है।

Royal Enfield Meteor 350 Launched: Price, Specs And Other Details Revealed  - ZigWheels

349 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन 6100 आरपीएम पर 20.4 पीएस की पावर और 4000 आरपीएम पर 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

फिलहाल कंपनी के कुल मार्केट शेयर में मीटियर 350 का 12.46 पर्सेंट है।

वहीं सबसे ज्यादा क्लासिक 350 का शेयर है, जो कि 69.81 पर्सेंट है।

बीते नवंबर में बुलेट 350 की 6,513 यूनिट और इलेक्ट्रा 350 की 3,490 यूनिट बिकी। मीटियर 350 लॉन्च के बाद रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी बाइक्स की बिक्री काफी बढ़ गई है।

Share This Article