यह Royal Enfield है किंग ऑफ बाइक्स, आ गई मार्केट में, मगर अभी 25 लोगों को…

News Aroma Media
4 Min Read

Royal Enfield Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी नई बाइक को लांच किया है। यह कंपनी की प्रीमियम फ्लैगशिप बाइक (Premium Flagship Bike) है लेकिन शुरुआत में इसकी केवल सीमित यूनिट्स की बिक्री की जाएगी।

कंपनी के अनुसार इस बाइक को फिलहाल केवल 25 ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। Royal Enfield Shotgun 650 को 4।25 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। यह बाइक उन 25 लोगों को एक Lucky Draw के जरिए बेची जाएगी जिन्होंने मोटोवेर्स 2023 इवेंट में भाग लिया था।

यह Royal Enfield है किंग ऑफ बाइक्स, आ गई मार्केट में, मगर अभी 25 लोगों को… - This Royal Enfield is the king of bikes, has come in the market, but till now 25 people have been given…

कॉन्सेप्ट बाइक SG650 पर आधारित

Shotgun 650 की बात करें तो यह कंपनी की Concept Bike SG650 पर आधारित है जिसे 2021 के EICMA मोटरसाइकिल शो के दौरान पेश किया गया था। पिछले तीन सालों से कंपनी इस बाइक पर काम कर रही है और इस दौरान ये बाइक कई बार सड़कों पर टेस्टिंग करते स्पॉट हुई है।

शॉटगन 650 की शुरूआती 25 लिमिटेड यूनिट्स बेहद खास होने वाली हैं। कंपनी इन बाइक्स को हैंड पेंट स्कीम (Hand Painted Scheme) में पेश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, इन बाइक्स की डिलीवरी जनवरी 2024 में शुरू की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

Shotgun 650 के लिमिटेड यूनिट्स को एक्सटेंडेड वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस सर्विस पैकेज के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

आपको बता दें कि कंपनी की ये नई बाइक सुपर मिटिओर 650 से साथ अपना डिजाइन प्लेटफॉर्म साझा करती है। हालांकि, सुपर Meteor 650 एक क्रूजर बाइक है जबकि शॉटगन को बॉबर स्टाइल में पेश किया गया है। ये बाइक Royal Enfield Classic 350के जैसा न्यूट्रल राइड कम्फर्ट ऑफर करेगी।

यह Royal Enfield है किंग ऑफ बाइक्स, आ गई मार्केट में, मगर अभी 25 लोगों को… - This Royal Enfield is the king of bikes, has come in the market, but till now 25 people have been given…

 

बाइक के फीचर्स

बाइक के स्विच गियर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सुपर मिटिओर 650 के जैसा रखा गया है। हालांकि, कंपनी ने इस बाइक के पूरे स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी ने इसमें मौजूदा सुपर मिटिओर 650 के ही इंजन का इस्तेमाल किया है।

बाइक में 648cc का पैरलल ट्विन सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 47 BHP की पॉवर और 52 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स में स्लीपर और असिस्ट क्लच (Slipper and Assist Clutch) के साथ आती है।

यह Royal Enfield है किंग ऑफ बाइक्स, आ गई मार्केट में, मगर अभी 25 लोगों को… - This Royal Enfield is the king of bikes, has come in the market, but till now 25 people have been given…

इस बाइक को ओरिजिनल फॉर्म में सिंगल सीट में पेश किया गया है, लेकिन ग्राहक इसमें पिलियन सीट भी लगवा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस बाइक के साथ कई तरह के एक्सेसरीज भी पेश करेगी।

शॉटगन 650 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें LED हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर के साथ टेल लाइट भी LED में दिया गया है। इसके अलावा बाइक के इंजन और एग्जॉस्ट (Engine and exhaust) को मैट ब्लैक फिनिश में रखा गया है। यह बाइक कंपनी के अन्य 650cc बाइक की तरह डुअल एग्जॉस्ट के साथ आती है।

इसके अलावा बाइक में आगे अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे डुअल स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन (Dual Spring Loaded Suspension) दिए गए हैं। बाइक में डुअल चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

Share This Article