मार्च में Royal Enfield ने कुल 67,677 यूनिट बेची

News Aroma Media

नई दिल्ली: बीते मार्च महीने में रॉयल एनफील्ड बाइक्स की सालाना बिक्री में बढ़ोतरी हुई है, वहीं मंथली सेल भी बढ़ी है।

देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड ने मार्च में कुल 67,677 यूनिट मोटरसाइकल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेची है। घरेलू मार्केट में रॉयल एनफील्ड बाइक्स की मार्च 2021 के मुकाबले इस साल मार्च में बिक्री घटी है।

हालांकि, एक्सपोर्ट में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिली है और जहां साल 2020-21 में कंपनी ने 38,622 यूनिट एक्सपोर्ट किए थे, वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में कंपनी ने 81,032 मोटरसाइकल्स बाहरी देशों में निर्यात किए।

क्लासिक 350, मीटियॉर 350 और हिमालयन समेत अन्य बाइक्स की देश-विदेश में बंपर बिक्री होती है।

मार्च 2022 रॉयल एनफील्ड बाइक्स सेल्स रिपोर्ट देखें तो कंपनी ने पिछले महीने डोमेस्टिक और इंटरनैशनल मार्केट में कुल 67,677 मोटरसाइकल बेचे।

जहां घरेलू बाजार में 58,477 यूनिट बिकी, जो कि मार्च 2021 के मुकाबले 3 फीसदी कम है। वहीं, 9,200 बाइक्स एक्सपोर्ट किए गए और यह मार्च 2021 के मुकाबले 56 फीसदी ज्यादा है।

साल 2021-22 वित्तीय वर्ष में रॉयल एनफील्ड ने घरेलू मार्केट में कुल 5,73,728 बाइक्स बेचे और यह वित्तीय वर्ष 2020-21 के मुकाबले 9 फीसदी कम है।

हालांकि, इसी अवधि में एक्सपोर्ट में 110 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। विदेशों में मीटियॉर 360 और क्लासिक 350 जैसी बाइक्स की अच्छी डिमांड है।

रॉयल एनफील्ड ने बीते साल अपनी दो सबसे पावरफुल बाइक्स के एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किए और लिमिटेड एडिशन ये बाइक्स मिनटों में बिक गईं।

रॉयल एनफील्ड इस साल हंटर 350, सुपर मीटियॉर 650 और शॉटगन 650 के साथ ही और भी कई बाइक्स इंडियन मार्केट में पेश कर सकती है।

बता दें कि रॉयल एनफील्ड भारत में 350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक की बाइक्स बेचती है, जिनमें बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 के साथ ही बुलेट 350, एलेक्ट्रा 350, मीटियॉर 350, हिमालयन, स्क्रैम 411, इंटरसेप्टर 650 और कंटिनेंटल जीटी 650 जैसी बाइक्स बेचती है।

x