Royal Enfield ने सुपर मेटयोर 650 से उठाया पर्दा

News Alert
2 Min Read

नई दिल्ली: हाल ही में चल रहे EICMA 2022 में Royal Enfield ने सुपर मेटयोर 650 (Super Meteor 650) से पर्दा उठाया है। इस शानदार बाइक को जल्दी ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

नई रॉयल एनफील्ड मेटयोर 650 (New Royal Enfield Meteor 650) एक अच्छी दिखने वाला क्रूजर बाइक है। ई रॉयल इनफील्ड सुपर मेटयोर 650 अब कंपनी की प्रमुख क्रूजर मोटरसाइकिल है।

Royal Enfield

आगे की तरफ इसमें ऑल-एलईडी हेडलैंप, चंकी अपसाइड-डाउन फोर्क्स और टेन-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

मोटरसाइकिल में एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट सेट-अप, ट्विन एग्जॉस्ट पाइप और एक एलईडी टेल लैंप (LED Tail Lamp) भी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Royal Enfield

रॉयल एनफील्ड मेटेओर 650 (Royal Enfield Meteor) को दो मॉडल और तीन कलरवे में लॉन्च किया जाएगा, जिसे आगे सात कलर वेरिएंट्स में बांटा गया है।

वे एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे, इंटरस्टेलर ग्रीन, सेलेस्टियल रेड और सेलेस्टियल Blue हैं। नई बाइक में 650CC का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो जो इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 में भी मिलता है।

फीचर्स के बात करें तो इसमें RI के ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम सहित एक ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसे देश में वैकल्पिक एक्सेसरी (Optional Accessory) के रूप में बेचा जा सकता है।

Royal Enfield

जल्द ही शुरू हो सकती है डिलीवरी

नई बाइक को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। Delivery जल्द ही शुरू हो सकती है। हालांकि, इसकी क्रूजर विशेषताओं (Cruiser Characteristics) से मेल खाने के लिए इसे थोड़ा फिर से ट्यून किया गया है।

यह 650 CC पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड मोटर सुपर मीटियर में 47 BHP और 52 NM का पीक टॉर्क विकसित करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स (Speed Gearbox) के साथ जोड़ा गया है।

Royal Enfield

रॉयल एनफील्ड मेटेओर 650 में 43mm यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक एब्जॉर्बर (Mono-Shock Absorber) मिलता है। ब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकिल में स्पोर्ट्स डिस्क ABS के साथ दोनों टायरों में मिलते हैं।

Share This Article