Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) लोगों के पर्सनालिटी पर चार चांद लगा देती है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने आगामी हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) के स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है, जो पिछले कुछ हफ्तों से इंटरनेट पर काफी चर्चा में है।
वेरिएंट और रंग आप्शन
रॉयल एनफील्ड, नई हिमालयन को तीन वेरिएंट्स- बेस, पास और समिट में लॉन्च करेगी। बेस ट्रिम सिंगल काज़ा ब्राउन शेड (Base Trim Single Kaza Brown Shade) में, जबकि मिड-स्पेक पास वेरिएंट स्लेट हिमालयन साल्ट और स्लेट Poppy Blue Colors में उपलब्ध होगी।
वहीं टॉप-स्पेक समिट ट्रिम को दो रंगों- Henley Black और Comet white में पेश किया जाएगा।
इंजन है दमदार
नई हिमालयन 450 को पॉवर देने के लिए एक बिल्कुल नया 452cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है।
यह नया शेरपा 450 इंजन 8,000 RPM पर 40 PS की पावर और 6,500 RPM पर 40 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के जरिए नए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
बेहतरीन हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन
नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (New Royal Enfield Himalayan) की Underpinning एक नया स्टील ट्विन-स्पर ट्यूबलर फ्रेम है जिसमें Twin-Side Swingarm है जो नए शोवा-सोर्स्ड सस्पेंशन (Showa-Sourced Suspension) सेटअप के साथ आता है।
इसमें 43 मिमी Upside Down Forks और एक Link Type Rear Monoshock सस्पेंशन है। ब्रेकिंग के लिए बड़े 320 मिमी फ्रंट और 270 मिमी रियर रोटर्स दिए गए हैं। नया हिमालयन 21 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील के साथ आता है, जो ड्यूल पर्पस वाले ट्यूबलेस टायर से लैस है।
अन्य फीचर्स
फुल-एलईडी हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर्स (Full-LED Headlights and Turn Indicators) जैसे फीचर्स के साथ नई हिमालयन 450 रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा फीचर वाली मोटरसाइकिल है।
हालांकि, इसका सबसे बड़ा आकर्षण फुल डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट (Full Digital TFT Instrument) कंसोल है जो Google Maps से लैस इन-बिल्ट नेविगेशन, ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर्स से लैस है।
अन्य सुविधाओं में C-Type USB चार्जिंग पोर्ट, दो राइड मोड- परफॉर्मेंस और इको के साथ राइड बाय वायर और स्विचेबल रियर एबीएस दिए गए हैं।
हिमालयन के नए मॉडल में तीन सीटिंग पोजीशनिंग (Seating Positioning) का विकल्प मिलता है, जिसमें एक स्टैंडर्ड सीट ऊंचाई 825 MM , एक कम सीट ऊंचाई 825 मिमी और एक लंबी सीट ऊंचाई 845 मिमी शामिल है।
इसके अलावा एक रैली किट के साथ इसकी सीट की ऊंचाई 855 मिमी तक बढ़ सकती है। व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस (Wheelbase and ground Clearance) को क्रमशः 45 मिमी और 10 मिमी बढ़ाया गया है, जबकि इसका कर्ब वेट 3 किलो कम हो गया है।