RPF ने पुंदाग से अवैध रेलवे ई-टिकट बेचने के मामले में एक को किया गिरफ्तार

News Update
1 Min Read

Cases of Selling illegal Railway E-tickets: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन “उपलब्ध” के तहत Railway E-Ticket के अवैध व्यवसाय (Illegal Business) पर कार्रवाई की है।

RPF के उपनिरीक्षक सूरज पांडे ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर RPF ने पुंदाग OP पुलिस की सहायता से पुंदाग रोड के छोटी मस्जिद के समीप Wasir Complex स्थित अरिशा कंप्यूटर सेवा नामक किराए की दुकान पर छापेमारी की।

टिकटों की कुल कीमत 43 हजार 822 थी

छापेमारी के दौरान दुकान की जांच करने पर 15 पास किए गए ई-टिकट बरामद किए गए, जो दो पर्सनल यूजर ID से बनाए गए थे।

इन टिकटों की कुल कीमत 43 हजार 822 थी। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह व्यक्तिगत लाभ के लिए इन ID का उपयोग कर Railway E-Ticket बना रहा था और प्रत्येक टिकट पर यात्रियों से वास्तविक किराए के अतिरिक्त 50 रुपये लेता था। आरोपित दुकानदार जावेद अख्तर को रेलवे एक्ट की धारा 179(2) के तहत गिरफ्तार किया गया और धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया।

Share This Article