रांची स्टेशन से आरपीएफ ने तस्करों के चंगुल से एक नाबालिग और एक महिला को कराया मुक्त

News Aroma Media
2 Min Read

न्यूज़ अरोमा रांची: रांची स्टेशन से आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते टीम ने एक नाबालिग और एक महिला को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया हैं।

मुक्त कराई गई नाबालिग लड़की लातेहार जिले के बालूमाथ थाना और महिला उड़ीसा के सुंदरगढ़ की रहने वाली हैं।

नाबालिग और महिला को दिल्ली ले जा रही महिला सुनीता उराइन ने आरपीएफ के पूछताछ करने पर बताया कि झारखंड के अलग-अलग जिलों से लड़कियों को बहला-फुसलाकर काम दिलाने के लिए वह दिल्ली ले जाती हैं।

इसके एवज में उसे एक लड़की पर सात हजार रुपये मिलता है।

यह रकम उसे तस्करों के समक्ष महिला और युवतियों को पहुंचाने के बाद दी जाती है। आरपीएफ कंट्रोल रूम में नाबालिग के भाई ने फोन कर बताया कि उसकी बहन को एक महिला बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसे राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली जाने की योजना है। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते टीम उप निरीक्षक सुनीता तिर्की, महिला कॉन्स्टेबल ललिता कुमारी और महिला नीतू महतो के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच गई।

इसके अलावा एसटीएफ और आरपीएफ के अन्य जवान भी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया।

इस चेकिंग अभियान में एक महिला और एक नाबालिग के साथ मांडर के गुरगुजारी गांव की महिला सुनीता उराइन को पकड़ लिया गया।

नाबालिक ने बताया कि उसे बताया गया था कि दिल्ली में उसे काम दिला देगी। आरपीएफ ने नाबालिग और महिला को आगे की कार्रवाई के लिए रांची कोतवाली एएचटीयू थाने  के हवाले कर दिया है।

Share This Article