रांची में RPF ने एक नाबालिग को बचाया, CWC को सौंपा

News Alert
1 Min Read

रांची: ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते (Operation little angel) के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रांची स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से एक नाबालिग को बचाया है।

RPF निरीक्षक सुनीता पन्ना ने गुरुवार को बताया कि स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक नाबालिग लड़के को प्लेटफार्म नंबर चार पर घूमते देखा गया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह बिहार के भागलपुर का रहने वाला है।

उसे आशा ओपन बॉय शेल्टर होम को भेज दिया गया

वह अपने घर वालों को बिना बताये घर से भाग आया है। बाद में सभी औपचारिकताओं के बाद नाबालिग को CWC रांची के सामने पेश किया गया और CWC रांची के निर्देशानुसार उसे आशा ओपन बॉय शेल्टर होम (Boy shelter home) को भेज दिया गया।

चेकिंग के दौरान सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार, महिला आरक्षी पी कच्छप एवं महिला आरक्षी Sonali Sharma शामिल थीं।

Share This Article