liquor confiscation in Hatiya Railway Station: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने हटिया स्टेशन से 43 बोतल शराब जब्त किया है।
उप निरीक्षक दीपक कुमार ने रविवार को बताया कि रांची RPF मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशनों मे शराब तस्करों (liquor smugglers) के खिलाफ लगातार अभियान ऑपरेशन सतर्क के तहत जारी है।
43 शराब की बोतलें पाई गई
इसी क्रम में RPF रांची के सहायक सुरक्षा आयुक्त AK Singh के पर्यवेक्षण में गाड़ी संख्या 18624 के हटिया स्टेशन आगमन पर चेक करने पर जनरल डिब्बे के टॉयलेट में तीन झोली रखा देखा। चेक करने पर उसके अंदर 43 शराब की बोतलें पाई गई।
इसकी अनुमानित क़ीमत 39 हजार रुपये आंकी गई। उसका कोई मालिक न मिलने पर उन बोतलों को जब्त कर आबकारी विभाग (Excise Department) को सौंप दिया गया।